12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Koffee With Karan 7: पहली बार एक साथ नजर आएंगी मिस वर्ल्ड और मिस यूनीवर्स ! उठेगा कई राजों से पर्दा

कंट्रोवर्सियल टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ 7 जुलाई को दस्तक देने वाला है। लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में कई सेलेब्स के राजों से पर्दा उठ चुका है तो कई ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। अब देखना होगा कि इस सीजन में कौन सी किस्से कहानियां जन्म लेंगे। हर कोई जानना चाहता है कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं जिनके बारे में गॉसिप जानने को मिलेगी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 22, 2022

koffee with karan 7 sushmita sen and aishwarya rai to appear on show

koffee with karan 7 sushmita sen and aishwarya rai to appear on show

शो से जुड़ी कोई न कोई अपडेट रोजाना आती रहती है। अब जो खबर आ रही है वो शायद आपको चौका दे। खबर है कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी इस सीजन का हिस्सा बनने वाली हैं। अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा की दोनों साथ में किसी शो में इंटरव्यू देंगी। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों का साथ शो में आना लगभग तय माना जा रहा है। जब ये खबर आई है फैंस काफी खुश हैं।

आपको मालूम हो तो दोनों ही एक्ट्रेसेस में एक मिस वर्ल्ड और दूसरी मिस यूनीवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। इस खबर के बाद फैंस और उत्सुक हो गए हैं और अब 7 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये कहां टेलीकास्ट किया जाएगा नहीं तो यहां जानें। शो टीवी पर नहीं बल्कि इसे ओटीटी चैनल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। इसे आप कहीं भी और कभी भी देख सकेंगे।

शो में आने वालों की लिस्ट काफी बार सामने आ चुकी है। इनमें कई नाम शामिल थे। खबर थी कि शो में पहले गेस्ट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर होंगे, लेकिन करण जौहर ने खुलासा किया था कि रणबीर उनके चैट शो में नहीं आएंगे। उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी। करण जौहर ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि एक्टर इस शो में क्यो नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर ने उनसे कह दिया है कि वह कभी भी उनके शो में नहीं आएंगे। आजकल लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि आजकल की तेजी से भागती जेनरेशन के बीच कुछ भी हेडलाइन बन सकता है और कुछ भी सनसनी पैदा कर सकता है। रणबीर कपूर ने मुझसे कह दिया है कि वह मेरे शो में नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें फिर आगे लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। रणबीर ने कहा कि प्लीज मुझे अपने शो पर मत लाओ। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। शो पर आने के बजाय मैं तुम्हारे घर चैट करने आ जाऊंगा और कॉफी पी लूंगा।

आपको बता दें कि इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं और यह सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इसका आखिरी सीजन 2019 में आया था। साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर फैंस के निशाने पर थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शो को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जनता ने शो की जमकर आलोचना की। साथ ही रैपिड फायर राउंड की आलोचना की और शो पर ऐक्टर को डराने-धमकाने का आरोप लगाया।