ऐश्वर्या की यह आदत पसंद है:
शो के दौरान करण ने श्वेता से पूछा कि वो ऐश्वर्या की कौनसी आदत बेहद पसंद करती हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग महिला के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन मां हैं, इस आदत को श्वेता जिंदगी की खास सीख मानती है।’
ऐश्वर्या की इस आदत से नफरत है श्वेता को:
करण ने श्वेता से आगे पूछा कि वो ऐश की कौनसी आदत से नफरत करती हैं। इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि ऐश मैसेज और फोन का जवाब नहीं देती हैं। यह उनकी सबसे बुरी आदत है। करण ने अभिषेक से भी कई दिलचस्प सवाल किए।
श्वेता ने खोली भाई की पोल:
करण ने जब अभिषेक से पूछा कि वो मां और बीवी में से सबसे ज्यादा किससे डरते हैं। अभिषेक के जवाब देने से पहले ही श्वेता ने भाई की पोल खोलते हुए कहा कि ये ऐश से ज्यादा डरते हैं ना की मां से।