बॉलीवुड

भाभी ऐश्वर्या की इस बुरी आदत से बेहद चिढ़ती हैं श्वेता नंदा,किए कई चौंकाने वाले खुलासे

शो पर अभिषेक और श्वेता नंदा ने कई दिलचस्प खुलासे किए।

Jan 21, 2019 / 05:34 pm

Mahendra Yadav

Shweta and Aishwarya

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ सेलेब्स के निजी जीवन के राज खोलने के लिए जाना जाता है। हाल में अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ करण के इस शो में गेस्ट बनकर पहुंचे। शो पर अभिषेक और श्वेता नंदा ने कई दिलचस्प खुलासे किए। दोनों भाई-बहन ने करण के शो पर बहुत मौज मस्ती की। शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में करण ने इन दोनों से कई दिलचस्प सवाल किए। इस दौरान श्वेता ने अपनी भाभी ऐश्वर्या के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

ऐश्वर्या की यह आदत पसंद है:
शो के दौरान करण ने श्वेता से पूछा कि वो ऐश्वर्या की कौनसी आदत बेहद पसंद करती हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग महिला के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन मां हैं, इस आदत को श्वेता जिंदगी की खास सीख मानती है।’

 

ऐश्वर्या की इस आदत से नफरत है श्वेता को:
करण ने श्वेता से आगे पूछा कि वो ऐश की कौनसी आदत से नफरत करती हैं। इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि ऐश मैसेज और फोन का जवाब नहीं देती हैं। यह उनकी सबसे बुरी आदत है। करण ने अभिषेक से भी कई दिलचस्प सवाल किए।

 

ऐश्वर्या की इस बुरी आदत से बेहद चिढ़ती हैं ननद श्वेता नंदा,किए कई चौंकाने वाले खुलासे

श्वेता ने खोली भाई की पोल:
करण ने जब अभिषेक से पूछा कि वो मां और बीवी में से सबसे ज्यादा किससे डरते हैं। अभिषेक के जवाब देने से पहले ही श्वेता ने भाई की पोल खोलते हुए कहा कि ये ऐश से ज्यादा डरते हैं ना की मां से।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भाभी ऐश्वर्या की इस बुरी आदत से बेहद चिढ़ती हैं श्वेता नंदा,किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.