यह भी पढ़ेंः जब सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री ने बिकनी में डाल दी थी अपनी फोटो, फैंस के छूट गए थे पसीने इसके बाद तब्बू मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि अजय देवगन की वजह से मैंने शादी नहीं की। वह कहती हैं, ‘मैं हर-दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए सूटेबल लड़का ढूंढो। खैर, यह तो मजाक है। मेरा और अजय का रिश्ता काफी अच्छा है। सभी मेल एक्टर्स में से अगर मेरे लिए कोई ज्यादा मायने रखता है तो वे अजय हैं। वे बच्चे की तरह हैं और आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं।’
यह भी पढ़ेंः फिल्म शोले के गब्बर के पीछे है इस धोबी का हाथ, एक्टिंग से डायरेक्टर के उड़ा दिए थे होश बता दें कि तब्बू को लेकर कहा जाता है कि उनका अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से था। हालांकि, उस वक्त वह पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता पंद्रह साल तक चला। तब्बू ने नागार्जुन के प्यार में मुंबई छोड़ हैदराबाद में घर तक ले लिया था। लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी। क्योंकि नागार्जुन अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद साल २०१२ में तब्बू ने नागार्जुन से दूरी बना ली।
यह भी पढ़ेंः फिल्म शोले के गब्बर के पीछे है इस धोबी का हाथ, एक्टिंग से डायरेक्टर के उड़ा दिए थे होश बता दें कि तब्बू को लेकर कहा जाता है कि उनका अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से था। हालांकि, उस वक्त वह पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता पंद्रह साल तक चला। तब्बू ने नागार्जुन के प्यार में मुंबई छोड़ हैदराबाद में घर तक ले लिया था। लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी। क्योंकि नागार्जुन अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद साल २०१२ में तब्बू ने नागार्जुन से दूरी बना ली।