बॉलीवुड में एक न्यू कमर थे ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) थे। दरअसल उस समय बॉलीवुड में एक न्यू कमर थे। आमिर ने हाल ही में ‘कयामत से कयामत तक’ काम किया था और ये फिल्म खूब चली थी। इसके बाद आमिर काफी पॉपुलर हो गए थे। आमिर और श्रीदेवी की स्टार पावर को एक साथ भुनाने के लिए फिल्म मेकर्स की भीड़ लगी थी। एक फिल्म के लिए दोनों को साइन भी कर लिया गया था लेकिन आमिर ने अपने हाथ खींच लिए।
फोटोशूट भी कर लिया था इस फिल्म के लिए आमिर और श्रीदेवी ने साथ में फोटोशूट भी कर लिया था, लेकिन फिर भी आमिर खुद को इस फिल्म के लिए तैयार नहीं कर पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर को लगता था कि दर्शकों को उनकी और श्रीदेवी की जोड़ी पसंद नहीं आएगी. श्रीदेवी (54) भले ही उम्र में आमिर (56) से दो साल छोटी थीं, लेकिन उन्हें लगा कि वे उनसे बड़ी दिखेंगी क्योंकि तब तक आमिर ने एक ही फिल्म की थी और उस फिल्म में वे एक कॉलेज बॉय के रोल में नजर आए थे।
बचपन से ही काम करने लगीं थीं। वहीं, श्रीदेवी ने बहुत छोटी उम्र से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक उनकी प्रतिभा का डंका बजता था। मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी। एक्ट्रेस ने तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया। साल 2017 में उनकी आखिरी फिल्म थी मॉम। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।