नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी स्ट्रगल के बारे में बताया नवाजुद्दीन सिद्दकी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्ट्रगल लाइफ़ के बारे में कुछ अहम बातें बतायी। नवाजुद्दीन ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे तो उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज़्यादा ख़राब थी। वह 4 लोगों के साथ एक कमरे को शेयर करते थे। वह जब मुंबई आए थे तो वह अपने दोस्त से उधार लेकर मुंबई में रह रहे थे। और मुम्बई में गुज़ारा करने के लिए वह धनिया बेचने से लेकर चौकीदारी तक करते थे। नवाजुद्दीन सिद्दकी ने आगे बताया कि उन्होंने फ़िल्म में काम करने के लिए क़रीबन 100 से भी ज़्यादा ऑडिशन दिए थे। कई जगह वह अपने लुक को लेकर या अपने कलर को लेकर छाँटे गए। कई लोग उनका मज़ाक भी बना देते थे। और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें लगभग 12 साल लग गए थे। वह 12 साल उनके लिए बहुत कठिनाइयां से भरा हुआ था।
वेब सीरीज़ में भी किया काम आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी अभिनय की शुरुआत 1999 से की थी। आमिर ख़ान की फ़िल्म से मिली थी नवाजुद्दीन सिद्दकी को नाम। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में फैजल रोल से नवाजुद्दीन सिद्दकी को रातो रात मशहूर कर दिया था। इस सीरीज़ के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी को काम मिलने लगे थे। अब नवाजुद्दीन सिद्दकी हीरों से लेकर विलेन के रोल में दिखते हैं।