हर एंगल पर होगी जांच
सीबीआई अपने साथ 5 सदस्यीय एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम ले कर गई है। सुशान्त सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई के सामने कई सवाल खड़े हैं उनके जवाब तलाशने के लिए सीबीआई उस सीन को रिक्रिएट भी कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। जिनमें सबसे बड़ी बात यह रही है कि बेड और पंखे के बीच की दूरी और कुर्ते से खुदकुशी करने की बात, इन बिंदुओं पर सीबीआई पता लगाने की कोशिश करेगी।
सबूतों का कलेक्शन
मुम्बई पहुँची सीबीआई की टीम अपने मिशन पर जुट गई है। मुम्बई पुलिस से सारे सबूतों को जुटा कर अपने कब्जे में लेगी और उनके पड़ताल में जुटेगी।
कूपर अस्पताल के 5 डाक्टरों से भी पूछताछ
सुशान्त के मौत के बाद कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम ने सुशान्त की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया था। जिनपर भी सवाल उठाए गए हैं। सीबीआई की टीम उन 5 डाक्टरों से भी इन्वेस्टीगेशन कर सकती है।
सुशांत के बैंक अकाउंट की पड़ताल
सुशान्त के पिता की शिकायत के आधार पर सीबीआई सुशांत के सभी खातों की जांच भी कर सकती है, और संबंधित जनों से पूछताछ भी कर सकती है।