scriptSushant Suicide Case: जानें किन आधारों पर आज CBI कर सकती है जांच,क्या हो सकता है आज का प्लान | Know what can happen in today's plan of CBI investigation | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant Suicide Case: जानें किन आधारों पर आज CBI कर सकती है जांच,क्या हो सकता है आज का प्लान

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Suicide)की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं

Aug 21, 2020 / 05:54 pm

Pratibha Tripathi

  CBI starts probe Sushant Singh Rajput’s death

CBI starts probe Sushant Singh Rajput’s death

नई दिल्ली। सुशांत सिंह खुदकुशी मामले (Sushant Suicide Case) में सीबीआई की टीम मुंबई पहुंचने के साथ ही अपने टास्क में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बांद्रा स्थित घर जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जहां पर जाकर एक्टर के स्टाफ के साथ उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है। अब इस केस को सही दिशा मिल सके ,इसके लिए उस घटना का रिक्रिएशन किया जाएगा।

हर एंगल पर होगी जांच

सीबीआई अपने साथ 5 सदस्यीय एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम ले कर गई है। सुशान्त सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई के सामने कई सवाल खड़े हैं उनके जवाब तलाशने के लिए सीबीआई उस सीन को रिक्रिएट भी कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। जिनमें सबसे बड़ी बात यह रही है कि बेड और पंखे के बीच की दूरी और कुर्ते से खुदकुशी करने की बात, इन बिंदुओं पर सीबीआई पता लगाने की कोशिश करेगी।

सबूतों का कलेक्शन

मुम्बई पहुँची सीबीआई की टीम अपने मिशन पर जुट गई है। मुम्बई पुलिस से सारे सबूतों को जुटा कर अपने कब्जे में लेगी और उनके पड़ताल में जुटेगी।

कूपर अस्पताल के 5 डाक्टरों से भी पूछताछ

सुशान्त के मौत के बाद कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम ने सुशान्त की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया था। जिनपर भी सवाल उठाए गए हैं। सीबीआई की टीम उन 5 डाक्टरों से भी इन्वेस्टीगेशन कर सकती है।

सुशांत के बैंक अकाउंट की पड़ताल

सुशान्त के पिता की शिकायत के आधार पर सीबीआई सुशांत के सभी खातों की जांच भी कर सकती है, और संबंधित जनों से पूछताछ भी कर सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Suicide Case: जानें किन आधारों पर आज CBI कर सकती है जांच,क्या हो सकता है आज का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो