वहीं, एक्टर्स के बारे में जॉन ने बताया था कि मैं अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता था। अमिताभ बच्चन कमाल के एक्टर हैं, यहां तक कि हम तो बचपन में उनका गाना तक भी कॉपी करते थे। ‘वाकई में अमिताभ बच्चन सबसे अलग हैं। उनके गाने ‘खइके, पान बनारस वाला’ पर तो हम खूब डांस करते थे।
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों जूही चावला-माधुरी दीक्षित ने किसी एक्टर से नहीं की शादी? खुद बताई थी वजह
इसके अलावा करण ने जॉन से पूछा था कि ‘लड़के जब आपको देखकर पागल होते हैं तो क्या आपको अजीब लगता है?’ जॉन ने कहा था कि ‘मुझे बिल्कुल गलत नहीं लगता। लड़के मुझसे कनेक्ट करते हैं। क्योंकि मैं साधारण से परिवार से आता हूं। मेरे ज्यादातर फैन्स भी साधारण परिवार के हैं।