इतनी कि, उनसे अनिल कपूर से शादी करने के बारे में पूछ लिया गया था। इस पर माधूरी ने क्या जवाब दिया था। आइये जानते हैं। दरअसल माधुरी दीक्षित ने 1989 में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे एक्टर अनिल कपूर से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि क्या वो अनिल कपूर से शादी करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में माधुरी ने कहा था, ‘नहीं, मैं उनके जैसे किसी शख्स से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि वे बेहद हाइपरसेंसिटिव हैं, मैं चाहूंगी की मेरा पति कूल नेचर का हो’।
माधुरी ने आगे कहा था कि ‘मैने अनिल के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है, मैं उनके साथ काम करने को लेकर कम्फर्टेबल हूं, यहां तक कि मैं उनके साथ हमारे कथित अफेयर को लेकर भी मजाक कर लेती हूं’। लेकिन शादी नहीं कर सकती हूं।
यह भी पढ़ें