पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर ने दे दिया फिल्म का ऑफर
वहां वे राजकुमार के बातचीत करने के अंदाज से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘शाही बाजार’ में उन्हें बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे डाला। जिसको राजकुमार ने तुरंत ही स्वीकार भी कर लिया। क्योंकि राजकुमार अपने एक साथी सिपाही की बात सुनकर पहले ही एक्टर बनने का मन बना चुके थे।
वहां वे राजकुमार के बातचीत करने के अंदाज से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘शाही बाजार’ में उन्हें बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे डाला। जिसको राजकुमार ने तुरंत ही स्वीकार भी कर लिया। क्योंकि राजकुमार अपने एक साथी सिपाही की बात सुनकर पहले ही एक्टर बनने का मन बना चुके थे।
दरअसल, एक रात गश्त के दौरान एक सिपाही ने राजकुमार के अंंदाज से प्रभावित होकर कहा कि हुजूर आपका चेहरा और पर्सनालिटी किसी भी हीरो से कम नहीं है। अगर आप हीरो बन जाएं तो लाखों दिलों पर राज कर सकते हैं। एक्टर राजकुमार के दिल में तभी से अभिनेता बनने का ख्याल बन गया था।
अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था
जब ऑफर खुद सामने से चलकर आया तो उनके ना करने का सवाल ही नहीं था उन्होंने न सिर्फ उस फिल्म का ऑफर मंजूर किया बल्कि अपनी सब इंस्पेक्टर की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया। अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। वे फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए नौकरी छोड़ दिए थे।
जब ऑफर खुद सामने से चलकर आया तो उनके ना करने का सवाल ही नहीं था उन्होंने न सिर्फ उस फिल्म का ऑफर मंजूर किया बल्कि अपनी सब इंस्पेक्टर की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया। अभिनेता राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। वे फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए नौकरी छोड़ दिए थे।
8 अक्टूबर 1926 को उनका जन्म बलूचिस्तान जो अभी पाकिस्तान में है, वहां के लोरलाई में कश्मीरी पंडित परिवार हुआ था। 26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म साल 1952 में ‘रंगीली’ रिलीज हुई थी। उसके बाद ‘मदर इंडिया’, ‘हमराज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया।
यह भी पढ़ें