हेमा ने मां के कहने पर ऐसा किया और बन गईं बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जो हेमा मालिनी को ड्रीमगर्ल का टैग मिल गया और वो हमेशा के लिए बॉलीवुड की ड्रीमर्गल (Dream girl of Bollywood) बन गईं। आइये जानते हैं इसके पीछे की स्ट्रैटिजी।
दरअसल हिंदी सिनेमा में हेमा की पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ थी। इस फिल्म में राज कपूर लीड हीरो थे और इसे प्रोड्यूस किया था बी अनंतस्वामी ने। मेकर्स दरअसल फिल्म के लिए बज बनाने के लिए एक वन लाइनर ढूंढ रहे थे।
काफी सोचने के बाद अनंतस्वामी को आइडिया आया और उन्होंने हेमा की फोटो के नीचे Raj Kapoor’s Dream Girl (राज कपूर की ड्रीम गर्ल) लिख दिया। उन्हें लगा कि शायद इससे फिल्म में दर्शकों की रुचि बढ़ेगी। इसे पूरा करने के लिए उन्होंने एक टैगलाइन क्रिएट की- 45 year old Raj Kapoor with 20 year old Hema Malini। ये एक पब्लिसिटी स्टंट जैसा था।
हालांकि ये स्टंट भी कुछ काम नहीं आया और फिल्म ने औसत बिजनेस किया। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मीडिया और फैंस हेमा को ‘ड्रीम गर्ल’ ही बुलाने लगे, जो रि हेमा के लिए काफी फायदेमंद रहा।
यह भी पढ़ें