क्या है ‘मन्नत’ की पूरी कहानी?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की कहानी। शाहरुख खान ने किस तरह इस घर को खरीदा था? और कितने में खरीदा था और आज उसकी कीमत कितनी हैं। आज हम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) के बर्थडे पर हम आपको उनके बंगले के बारे में बता रहे है।
फिल्म ‘यस बॉस’ की शूटिंग के वक्त देखा दरअसल साल 1997 में फिल्म ‘यस बॉस’ (Yes Boss) की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान ने पहली बार इस बंगले को देखा था। शाहरुख खान को ये आलीशान बंगला इस कदर भाया कि शाहरुख खान ने एक ख्वाब पाला, इस घर को खरीदने का ख्वाब बना लिया। उन्होंने तय किया कि वह एक रोज इस बंगले को जरूर खरीदेंगे। उस वक्त मन्नत में गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहते थे। तब मन्नत (Mannat) का नाम विला विएना (Villa Vienna) हुआ करता था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ये ख्वाब पूरा हुआ साल 2001 में, जब उन्होंने Bai Khorshed Bhanu Sanjana Trust से ये बंगला खरीदा।
आज कितनी है ‘मन्नत’ की कीमत? प्रॉपर्टी वेबसाइट हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक उस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस बंगले के लिए 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था। शाहरुख खान द्वारा इस घर को खरीदे जाने के बाद भी 4 साल तक ये घर Villa Vienna ही रहा, लेकिन फिर SRK ने इस घर का नाम बदलकर ‘मन्नत’ कर दिया और आज 21 साल बाद इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है।
शाहरुख खान का मन्नत 6 मंजिल का बना है। मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में सी फेसिंग इस घर बहुत ही खूबसूरत है। मन्नत की इंटीरियर डिजाइनिंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने की है।