नताशा सूरी ने साल 2006 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड (Femina Miss India World) का खिताब जीता था। मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले नताशा ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीते। जिसमें द नेवी क्वीन, मिस महाराष्ट्र जैसे कॉन्टेस्ट शामिल हैं। नताशा कई फेमस मैग्जीन के कवर पर भी जलवा बिखेर चुकी हैं। फेमिना, ऐले, टॉप गियर, मैक्सिम, लाइफस्टाइल एंड लग्जरी, टाइम एंड स्टाइल, फिटनेस फर्स्ट, टाइम आउट जैसे मैग्जीन कवर पर नताशा नजर आ चुकी हैं। वहीं, नताशा अब तक 600 से भी ज्यादा फैशन शो में भाग ले चुकी हैं।
नताशा सूरी ने साल 2016 से मलयालम फिल्म ‘किंग लायर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह साल 2018 में ‘बाबा ब्लैक शीप’ में भी नजर आ चुकी है। हाल ही में नताशा ने सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) के साथ म्यूजिक एलबम में काम किया था। इसके अलावा नताशा फिल्म ‘डेंजरस’ (Dangerous) में भी अहम किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में नताशा ने कहा कि ये एक अजीब संयोग है कि मैं अपनी फिल्म का प्रचार नहीं कर पाऊंगी। उन्होंने कहा कि वह बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ प्रमोशन में हिस्सा लेने के लिए काफी इंतजार कर रही थीं लेकिन अब कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा।