अथिया का फिल्मी करियर कापी छोटा रहा है। अथिया ने 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2017 मुबारकां मूवी में काम किया था। फिर साल 2018 में नवाबजादे और साल 2019 में मोतीचूर चकनाचूर मूवी मं काम कर चुकी हैं। अथिया ने अपने करियर में महज 4 फिल्में की हैं, जिनमें से एक में उन्होंने कैमयो किया था।
अथिया शेट्टी एक मूवी में करीब 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती है। वहीं अथिया शेट्टी एक महीने में करीब 80 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती है।
इसके साथ ही अथिया के पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है। अथिया के पास jaguar XF, जिसकी कीमत लगभग 55.67 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz S-class जैसी काफी मंहगी गाड़ी बी मौजबद है। जिसकी कीमत लगभग 2.17 करोड़ रुपये है।
अथिया शेट्टी एक मूवी में करीब 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती है। वहीं अथिया शेट्टी एक महीने में करीब 80 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती है।
यह भी पढ़ें
फिर बनेगी शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी!
इसके अलावा वो कई ब्रांड्स के प्रमोशन से भी कमाई करती है और अथिया एक ब्रांड से करीब 40 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। वहीं उनकी सालाना कमाई 10 करोड़ रुपये की है। अथिया शेट्टी के पूरे नेटवर्थ की बात करे तो ये करीब 29 करोड़ की नेटवर्थ है।इसके साथ ही अथिया के पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है। अथिया के पास jaguar XF, जिसकी कीमत लगभग 55.67 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz S-class जैसी काफी मंहगी गाड़ी बी मौजबद है। जिसकी कीमत लगभग 2.17 करोड़ रुपये है।
वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान होने के साथ ही राहुल IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान भी हैं।
आज साम 4 बजे ये जोड़ी सात-फेरे लेगी। शादी के बाद 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी के सामने आएगा। वहीं इस शादी में महज 100 लोग शामिल होने वाले हैं।
आज साम 4 बजे ये जोड़ी सात-फेरे लेगी। शादी के बाद 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी के सामने आएगा। वहीं इस शादी में महज 100 लोग शामिल होने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल ने रेड नहीं, बल्कि अपने खास दिन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है। अथिया और केएल राहुल सब्यासाची के वेडिंग आउटफिट में दुल्हन-दूल्हा बनेंगे।
बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा।
बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा।
यह भी पढ़ें