तमारा का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं और सिंगर को याद कर रहे हैं। आपको बता दें कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में केके के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नजरूल मंच नामक एक ऑडिटोरियम में केके अपना परफॉर्म दे रहे थे। केके का कोलकाता का प्रोग्राम दो दिनों का था। सोमवार को उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में अपना प्रोग्राम किया था। दूसरे दिन मंगलवार रात गुरुदास कॉलेज के नजरूल मंच नामक ऑडिटोरियम में प्रोग्राम के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी। केके को दक्षिण कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन दशक के करियर में उन्होंने कई लोकप्रिय गीत गाए। इनमें ‘तड़प-तड़प’ (हम दिल दे चुके सनम), ‘तूने मारी एंट्रियां’ (गुंडे) और ‘दस बहाने’ (दस) शामिल हैं। दिल्ली में जन्मे केके का पहला पॉप एलबम ‘पल’ (1999) भी काफी लोकप्रिय रहा था। ये गीत आज दोस्तों के बीच काफी फेमस है और आज भी ज्यादातर सुना जाता है।