Aishwarya Rai Bachchan ने एक ही समय में दो अलग-अलग एक्टर के साथ शूट की थी फिल्म, हैरान करने वाला था यह सीन
कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म से निकाले जाने के बाद मैं सब कुछ खोती जा रही थी साउथ की यह फिल्म मुझे साल 2009 में ऑफर की गई थी। मैंने इस फिल्म के लिए फोटोशूट भी करवाया था। फोटोशूट पूरा होने के बाद इन लोगों ने मुझे फिर कभी भी अपने साथ शूटिंग करने के लिए नहीं बुलाया।
कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने आगे कहा, “रातों रात मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। इस हादसे ने मुझे हिलाकर रख दिया। उस दिन मुझे पहली बार महसूस हुआ कि यह मेरा अंत है, जिससे मेरा सबकुछ खत्म हो गया है। अब मुझे इसी तरह की जिंदगी जीनी होगी। यह पल मेरे लिए काफी डरावने वाले थे।
भरे इवेंट में अक्षय कुमार ने बीवी से खुलवाई थी जींस, तो राखी मुखर्जी-कैटरीना कैफ का Kiss बना विवाद का कारण, देखें विवादित तस्वीरें जिनका उड़ा था मजाक
आपको बता दें कि कीर्ति के अपने करियर की शुरूआत साल 2010 में आई फिल्म ‘खिचड़ी द मूवी’ से की थी। इसके बाद उनके हाथ फिल्म ‘पिंक’ लगी। जहां पर उनके किरदार को हर किसी ने बेहद ही सराहा। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू जैसे शानदार एक्टर्स के बीच, वे अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रही थीं। कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने’ ब्लैकमेल’, ‘शैतान’, ‘इंदू सरकार’, कमीना, जल, सुपर से ऊपर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।