किरण राव ने कहा, ‘ये सच मेंनिराश करने वाली बात है जब आप मेहनत करते हैं और वो फेल हो जाता है। यही फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ हुआ था। इससे आमिर कई दिनों तक टूट गए थे। इस फिल्म के फ्लॉप जाने से परिवार के लोग भी परेशान हो गए थे, क्यूंकि फिल्म ने कई सरे रोलरकोस्टर का काम किया था। इनमें से सबसे बड़ा चैलेंज कोविड-19 था। सबसे बड़ी बात ये है की ये (लाल सिंह चड्ढा) आमिर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। ये हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है, इसकी स्क्रिप के राइट्स पाने के लिए एक्टर 10 सालों से काम कर रहे थे।’