बॉलीवुड

‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप पर टूट गए थे आमिर, EX वाइफ किरण राव ने बोलीं- ‘अभी भी…’

आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के फ्लॉप होने पर खुलासे किए है। उन्होंने बताया जब आमिर खान का 10 साल की ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) टूटा तब उनका हाल कैसा हो गया था।
 

Feb 11, 2024 / 01:07 pm

Kirti Soni

 आमिर खान का 10 साल की ड्रीम प्रोजेक्ट टूटा गया था

फिल्म निर्माता किरण राव अपनी आने वाली फिल्म लापाता लेडीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ‘लापाता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने बताया की उनके साथ आमिर खान एक्टिंग क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंनें ये भी बताया कि उनके EX हसबैंड की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा कैसे बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। फिल्म फ्लॉप की वजह से आमिर खान टूट गए थे।
किरण राव ने कहा, ‘ये सच मेंनिराश करने वाली बात है जब आप मेहनत करते हैं और वो फेल हो जाता है। यही फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ हुआ था। इससे आमिर कई दिनों तक टूट गए थे। इस फिल्म के फ्लॉप जाने से परिवार के लोग भी परेशान हो गए थे, क्यूंकि फिल्म ने कई सरे रोलरकोस्टर का काम किया था। इनमें से सबसे बड़ा चैलेंज कोविड-19 था। सबसे बड़ी बात ये है की ये (लाल सिंह चड्ढा) आमिर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। ये हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है, इसकी स्क्रिप के राइट्स पाने के लिए एक्टर 10 सालों से काम कर रहे थे।’
यह भी पढ़ें

सड़क पर भीख मांग रहे बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, बुरा हुआ हाल, चेहरा देख डर गए लोग!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप पर टूट गए थे आमिर, EX वाइफ किरण राव ने बोलीं- ‘अभी भी…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.