बॉलीवुड

King Movie Update: शाहरुख और सुहाना की फिल्म ‘किंग’ पर आया लेटेस्ट अपडेट

King Movie Updates: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

मुंबईOct 25, 2024 / 09:06 am

Gausiya Bano

फिल्म ‘किंग’ की लेटेस्ट अपडेट

King Update: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ खूब चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ इस फिल्म में काम करने वाले हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक खुशखबरी आई है, जिसके बारे में जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। शाहरुख और सुहाना की इस फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ गई है।

2025 से शुरू होगी किंग की शूटिंग

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म किंग की कहानी लिखी जा चुकी है। इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में हैं। वह इसमें विलेन बनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। अभिषेक बच्चन के अलावा अभय वर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा 10 दिन बाद भारत से कर रहीं वापसी, फ्लाइट की शेयर की फोटो

कब रिलीज होगी ‘किंग’?

मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म किंग की रिलीज डेट को लेकर भी दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना की फिल्म ‘किंग’ ईद, 2026 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। बता दें कि ईद पर शाहरुख खान की आखिरी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / King Movie Update: शाहरुख और सुहाना की फिल्म ‘किंग’ पर आया लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.