भारत समेत दुनिया भर में किली पॉल के करोड़ों की तादात में फैंस मौजूद हैं, जो उनके रील्स को खूब पसंद करते हैं और उनकी सराहना करते हैं, लेकिन हाल में उनके फैंस के लिए एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. किली पॉल ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें
‘पहले बोली I Love you, बाद में मुकर गई’, क्या सच में Lock Up में Munawar Faruqui से बेइंतहा प्यार करती हैं Anjali Arora?
किली ने पोस्ट में लिखा था कि ‘मेरे ऊपर पांच लोगों ने हमला किया, खुद को बचाने के दौरान मेरे दाहिने हाथ का अंगूठा घायल हो गया है. मुझे पांच टांके लगे हैं. लाठी-डंडों से मुझे पीटा गया. लेकिन भगवान का शुक्र है कि दो लोगों को पीटने के बाद मैंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. मेरे लिए दुआ करे, ये भयानक मंजर था’. साथ ही उनकी एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर पट्टी बंधी साथ ही उनके एक हाथ के अंगूठे पर भी पट्टी बंधी नजर आ रही है.