आपको बता दें कि कपिल शर्मा के आने वाले शो में आपको अतिथि के रूप में मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा नजर आ रहे हैं। वही इस शो में कीकू शारदा न्यूज़ एंकर बनकर कॉमेडी करते हुए दिखेंगे। शो के दौरान कीकू शारदा चिल्ला चिल्लाकर न्यूज़ एंकरिंग कर रहे हैं और किसी को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं। उनके पास में ही कृष्णा अभिषेक सपना बनकर बैठे हैं। कीकू खुद ही सवाल पर सवाल कर रहे हैं और फिर उसका जवाब भी दे रहे हैं। यह सब देखकर मनोज और अनुभव सिन्हा भी उनसे कहते हैं कि हमें भी बोलने का मौका मिलेगा या फिर सिर्फ आपको ही सुनना है। इस पर जवाब देते हुए कीकू ने कहा कुछ ऐसा बोलिए कि धमाका हो जाए…।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू के लुक में नजर आ रहे हैं। वह सपना से पूछते हैं तुम तो वहीं काम करती हो न जहां अर्चना काम करती है, सपना हां में जवाब देती है तो सिद्धू कहते हैं कि उसे मेरा छोटा सा मैसेज देना। इसके बाद वह सपना को एक पत्थर देते हैं और कहते हैं कि यह उसके सिर पर मार देना। यह डायलॉग सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग हंसते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सपना अपने हाथ में पत्थर लेकर बोलती है अब मजा आएगा और वह पत्थर लेकर चली जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, “अर्चना जी के लिए सिद्धू सर का मैसेज”…।