लगभग 10 साल बाद ये जोड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए फिर से साथ आई है। मगर इसके अलावा भी एक और फिल्म दोनों करने जा रहे हैं। ये होगी ‘किक-2’, जिसकी एक झलक साजिद नाडियाडवाला ने शेयर की है, इसे देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
Sikandar Update: ‘सिकंदर’ में कैसा होगा सलमान खान का लुक, वायरल फोटो में हो गया रिवील
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan का स्टेटमेंट हुआ वायरल, बोले- आधा…
किक-2 लेटेस्ट अपडेट
सोशल मीडिया पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सलमान खान की एक बेहतरीन तस्वीर के साथ ‘किक 2’ का ऐलान किया है। पोस्ट में एक खास कैप्शन भी लिखा है-“यह एक शानदार किक 2 फोटो शूट था सिकंदर….!!! फ्रॉम ग्रैंड साजिद नाडियाडवाला”200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में ‘किक’ के साथ धूम मचाई, जो साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। किक एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब सराहा और ये सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी। यह भी पढ़ें