बॉलीवुड

शादी की खबरों के बीच अचानक वायरल हुई कियारा के बचपन की अनोखी वीडियो, देखते ही आ जाएगा प्यार

कियारा आडवाणी ( kiara advani ) की एक पुरानी वीडियो एक बार फिर वायरल हो रही है। इसमें कियारा बचपन के दिनों में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

Feb 05, 2023 / 02:28 pm

Riya Jain

बी-टाउन के मशहूर स्टार्स कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की एक पुरानी वीडियो एक बार फिर वायरल हो रही है। इसमें कियारा बचपन के दिनों में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस दौरान वह मशहूर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ ( coolie no 1 ) के गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर नाचते दिखाई दे रही हैं।

https://twitter.com/RiyaChannel941/status/1622157404229230593?ref_src=twsrc%5Etfw

कियारा का वीडियो वायरल


उनका नाचने का क्यूट अंदाज देख साफ समझ आ रहा है कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का कीड़ा था। इसका सबूत उनका ये वीडियो है। कियारा ने खुद साल 2018 में इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया था। वीडियो में कियारा घर के कपड़े पहने हुए हैं। में मस्त डांस करती दिख रही हैं और जो टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहा है। बता दें कि कियारा बॅालीवुड के दिग्गज सितारों की फैमिली का हिस्सा हैं। सईद जाफरी के भाई हमीद जाफरी कियारा के नाना हैं। हमीद जाफरी ने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार की बेटी भारती गांगुली से की थी यानी वह रिश्ते में कियारा की सौतेली नानी हुईं।

sidharth-malhotra-and-kiara-advani-lock-their-wedding-date-620.jpg

सिद्धार्थ और कियारा के फंक्शन्स

गौरतलब है कि इस वक्त जैसलमेर में जोरों- शोरों से शादी की तैयारियां चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज से कियारा-सिद्धार्थ के प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस शुरू हो जाएंगे। हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद 6 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। दिल्ली और मुंबई में 7-8 फरवरी को रिसेप्शन की बात सामने आ रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी की खबरों के बीच अचानक वायरल हुई कियारा के बचपन की अनोखी वीडियो, देखते ही आ जाएगा प्यार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.