Kiara Advani Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लाखों फैंस हैं जो उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर छाई हुई हैं। इस फिल्म में कियारा के साथ साउथ एक्टर राम चरण नजर आएंगे। फिल्म गेम चेंजर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, लेकिन इस समय कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक 26 सेकंड के वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। उनके फैंस भी उनके इस वीडियो से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
कियारा आडवाणी का वीडियो पर भड़के फैंस (Kiara Advani Instagram)
कियारा आडवाणी अक्सर फैंस की पहली पसंद रहती हैं। साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही उन्होंने हाल ही में एक अपना वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन की वजह से वह लोगों की रडार पर आ गईं। कियारा ने अपने डांस रिहर्सल के पहले दिन का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में कोरियोग्राफर जानी मास्टर का जिक्र किया। जानी मास्टर का जिक्र देखकर लोगों ने कमेंट्स में पूछा कि जिस इंसान पर POCSO एक्ट के तहत केस हुआ, उस व्यक्ति का जिक्र करना ठीक नहीं। कियारा ने अपने पोस्ट में जानी मास्टर का जिक्र करते हुए लिखा था, “मुझे याद जब मैंने जानी मास्टर की कोरियोग्राफी देखी और सोच रही थी कि कैसे होगा, लेकिन यही हमारे काम की खूबसूरती भी है, हमेशा कुछ नया सीखते रहना।”
कियारा आडवाणी को फैंस ने भी किया ट्रोल (Kiara Advani Video)
सोशल मीडिया पर देखते-देखते लोगों ने कियारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड एक्टर्स को किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता।” दूसरे ने लिखा, “कियारा ने ये क्यों लिखा है, तब जब जानी मास्टर को जमानत देने पर हुए हंगामे के बाद उनका राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस ले लिया गया था।” तीसरे यूजर ने कियारा की नैतिकता पर सवाल उठाए। इसके साथ ही काफी लोगों ने वीडियो में कमेंट करते हुए पूछा कि क्या कियारा के साथ डांस करने वाली लड़कियों में वो लड़की भी मौजूद है जिसने जानी मास्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था?
ट्रोल होने के बाद कियारा ने लिया बड़ा एक्शन
कियारा आडवाणी ने ये पोस्ट 24 दिसंबर को किया था। ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में से जॉनी मास्टर का नाम हटा दिया। इसके बाद कियारा ने अपने पोस्ट में बदलाव करते हुए लिखा- ‘मुझे याद है जब मैंने कोरियोग्राफी देखी थी…’। कियारा ने अपने इस पोस्ट में बताया कि ये पहली बार था जब उन्होंने किसी फिल्म में गाने के लिए 13 दिन तक शूट किया है।