बॉलीवुड

डेटिंग की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुंचीं कियारा आडवाणी, एक्टर के माता-पिता से की मुलाकात!

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की कई दिनों से आ रही हैं डेटिंग की खबरें
हाल ही में कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के माता-पिता से उनके घर जाकर की मुलाकात

Feb 18, 2021 / 05:18 pm

Sunita Adhikari

Kiara Advani

नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स के बीच की अफेयर की खबरें जल्द ही वायरल हो जाती हैं। फिर चाहे सेलेब्स कितनी भी कोशिश कर लें अपने रिलेशनशिप को छुपाने की वह दुनिया के सामने आ ही जाता है। इन दिनों बी टाउन में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की डेटिंग की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। अब हाल ही में कियारा सिद्धार्थ के माता-पिता से मिलने उनके घर पहुंचीं।
OMG! सड़क किनारे पतंग बेचते दिखाई दिए सुनील ग्रोवर, देखें वायरल वीडियो

दरअसल, इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वह लखनऊ में मिशन मंजू फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में कियारा उनके माता-पिता से मिलने उनके घर पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर कियारा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, इसमें वह कार से उतरते हुए फोन पर बात करते हुए सिद्धार्थ के घर की ओर चली जाती हैं। इस दौरान उन्होंने लैवेंडर क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट्स पहने हुए हैं। इसमें उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है। साथ ही, कोविड को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कियारा ने सिद्धार्थ के पैरेंट्स से मुलाकात की हो। कुछ दिनों पहले भी वह उनसे मिली थीं। इसके अलावा, वह सिद्धार्थ के माता-पिता के साथ लंच डेट पर भी गई थीं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी कियारा के घर पर आना जाना रहता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार के साथ भी काफी वक्त गुजारते हैं।
Shehnaaz Gill की फिल्म का हुआ ऐलान, दिलजीत दोसांझ के साथ ‘हौंसला रख’ में आएंगी नजर, देखें पोस्टर

https://twitter.com/hashtag/KiaraAdvani?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि नए साल (New Year 2021) के मौके पर कियारा और सिद्धार्थ ने एक साथ सेलिब्रेट किया था। दोनों मालदीव (Maldives) वेकेशन पर गए थे। दोनों को पहले एयरपोर्ट पर साथ आते और जाते स्पॉट किया गया था। कियारा ने मालदीव वेकेशन से अपनी कई हॉट तस्वीरें भी शेयर की थीं। हालांकि दोनों ने साथ में अपनी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डेटिंग की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुंचीं कियारा आडवाणी, एक्टर के माता-पिता से की मुलाकात!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.