कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के फैंस को तो उनका यह लुक किसी अप्सरा जैसा लग रहा है, लेकिन कुछ नेटिजन्स को उनका यह लुक फुटी आंख नहीं लुभी रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी एक बार फिर ट्रोलर के निशाने पर हैं।
कुछ नेटिजन्स को रेड कार्पेट पर उनका यह लेटेस्ट लुक पसंद नहीं आया। किसी ने न्यूली वेडिंग गर्ल के लुक को लेकर उन्हें नसीहत दी है तो किसी ने कहा- देर से डिलिवर हुई है इनकी रिसेप्शन की ड्रेस।
रश्मिका मंदाना शॉर्ट ड्रेस में आईं नजर तो नेटिजेंस ने कहा- उर्फी जावेद 2.0
Kiara Advani Trolled For Not Wearing Sindoor: दरअसल, शादी के बाद कियारा किसी इवेंट में आईं हैं और वो भी बिना सिंदूर और चूड़े के, जिसकी वजह से लोगों ने कियारा की क्लास लगाई। कियारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर ने कहा है- इन्हें ये ड्रेस अपनी रिसेप्शन पार्टी में पहननी चाहिए थी।
कुछ ने नाराजगी दिखाते हुए लिखा है- क्या दिक्कत है अगर इंडियन मैरिड वुमन की तरह सिंदूर, चूड़ा पहनें तो, करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी साड़ी और सिंदूर में रहती हैं, कितनी गॉजियस लगती हैं। एक ने कहा- क्या शादी के बाद ऐसे रहती हैं इंडियन मैरिड वुमन?
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी रचाई थी। शादी के ठीक बाद दोनों की प्री वेडिंग से लेकर वेडिंग तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। हर तस्वीर पर कपल को फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स से जमकर तारीफे बटोरी।
हालांकि शादी के बाद मुंबई में जब कियारा और शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए तो लोगों का सिर कियारा को देखकर चकरा गया। लोगों को रिसेप्शन में कियारा का अंदाज काफी अतरंगी लगा, जिन्होंने उस खास दिन पर ब्लैक एंड वाइट रंग की ड्रेस पहन रखी थी। ना ही मांग में सिंदूर और ना ही मंगलसूत्र।
बहरहाल, यह तो हो गई कियारा के लुक की बातें। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सत्यप्रेन की कथा (Satyaprem Ki Katha) में नजर आएंगी। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म भोला (Bholaa) में भी कियारा का अहम रोल है।
इसके अलावा रामचरण उर्फ तेजा (Ramcharan Teja) के साथ फिल्म (SVC 50) या (RC15) में नजर आएंगी। इसके साथ ही एक और प्रोजक्ट है अदल-बदल (Adal Badal) इस फिल्म में कियारा अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Kiara Advani) के साथ नजर आएंगी।