कियारा को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिल रही है, अब इसकी जानकारी भी मिल गई है। ‘डॉन 3’ (Don 3) का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यही नहीं इसके लिए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। अब जब बजट इतना बड़ा होगा तो फीस भी कलाकारों की तगड़ी होगी।
यह भी पढ़ें
Photos: पिता के कंधे तक आने लगी आराध्या बच्चन, तस्वीरें देख लोग बोले-‘दूसरी ऐश्वर्या राय’
कियारा को इस मूवी के लिए काफी मोटी रकम मिली है। बताया जा रहा है कि ये उनकी अब तक की सबसे अधिक फीस होगी। ‘डॉन 3’ में कियारा को रणवीर सिंह से भी ज्यादा पीस मिली है। कियारा को इस मूवी के लिए 13 करोड़ रुपये का भारी भरकम चेक दिया गया है। डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने इसके लिए दो एक्ट्रेस को चुना था कियारा और कृति सैनन। कियारा के साथ बात बनी और उनको इसमें ले लिया गया। इसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी। फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।