10 साल के बाद अलग हुए Pooja Gor और राज सिंह अरोड़ा, एक्ट्रेस बोलीं- हम हमेशा दोस्त रहेंगे
दरअसल, कियारा आडवाणी की फिल्म इंदू की जवानी (Indoo Ki Jawani) रिसेन्टली रिलीज हुई है। एक वक्त था जब एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरो से लगी हुई थीं। इसी को लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। जिसमें एक रिपोर्टर ने कियारा का नाम गलत ले लिया। उसने उन्हें कायरा कहकर पुकारा इसके बाद अभिनेत्री आग बबूला हो गईं। कियारा ने कहा कि आपने मुझे क्या बुलाया? कायरा या कियारा क्या बोला? तुमने मेरा नाम गलत लिया है मैं तुम्हारे सवाल का जवाब नहीं दूंगी। पहले सही से मेरा नाम लो।
हालांकि कियारा ने ये सब एक मजाक में ही कहा था। लेकिन एक पल के लिए वो बेहद ही सीरियल नजर आई कि सभी हैरान रह गए थे। थोड़ी देर बाद जैसे ही कियारा हंसी सब समझ गए कि ये वो सिर्फ एक मजाक में कह रही हैं। बता दें कि कियारा इन दिनों अपने फैंस से उनकी फिल्म देखने की रिक्वेस्ट कर रही हैं। इंदू की जवानी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। फैंस कियारा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर्स तो कियारा की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर आए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बकवास मूवी भी बताया है।