
Khichdi 2 Box Office Collection Day 8: सुप्रिया पाठक की फिल्म खिचड़ी 2 को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है। फिल्म का कलेक्शन गिरता जा रहा है। सात दिनों में फिल्म ने सिर्फ 4.45 करोड़ की कमाई की है।
8वें दिन कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन 0.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बाकी दिनों के मुताबिक 8वें दिन फिल्म की कमाई एवरेज से ज्यादा रही है।
फिल्म ने 6वें दिन 0.35 करोड़ रुपए, 7वें दिन 0.3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म की दिन पर दिन कमाई गिरती जा रही है। अभी तक फिल्म ने कुल 4.63 करोड़ रुपए की कमाई किया है।
खिचड़ी 2 कास्ट
फिल्म खिचड़ी 2 में सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और जमनादास मजेठिया अहम रोल में हैं। इन्हे देखते ही दर्शकों की हंसी का गुबार छूट पड़ता है। फिल्म में सबसे ज्यादा हंसा का किरदार पसंद किया जा रहा है। इसके अलाव कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान का भी इस फिल्म में कैमियो है। इस बार हंसा का परिवार एक मिशन के लिए निकला हुआ है।
Published on:
25 Nov 2023 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
