scriptखेसारी लाल यादव को हवालात में बिताने पड़े थे 3 दिन, वजह बनी थी ये गाना | Khesari Lal Yadav Sang a Song on Sania Mirza | Patrika News
बॉलीवुड

खेसारी लाल यादव को हवालात में बिताने पड़े थे 3 दिन, वजह बनी थी ये गाना

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. आए दिन वो अपने गानों को लेकर दर्शकों के बीच छाए रहते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन एक दफा वो अपने एक ऐसे ही गाने के चक्कर में 3 दिन जेल में बिता चुके हैं.

Mar 16, 2022 / 04:40 pm

Vandana Saini

khesari_lal_yadav_birthday.png

खेसारी लाल यादव को हवालात में बिताने पड़े थे 3 दिन, वजह बनी थी ये गाना

भोजपुरी इंजस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल याद (Khesari Lal Yadav) आज 36 साल के होने का जश्न मना रहे हैं. सभी भोजपुरी स्टार उनको दिल जन्मदिन की बधाई दे रहा है. साथ ही खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आए दिन उनके गाने रिलीज हो रहे हैं, जो काफी पसंद भी किए जा रहे हैं. होली के दिन जैसे-जैसे पास आ रहे हैं खेसारी लाल यादव के गाने भी लोगों के भी ट्रेंड करने लगे हैं. वैसे तो खेसारी लाल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनका नाम विवादों से दूर रहा है.
कई बार उनके गाने पसंद किए जाने के साथ-साथ विवादों में भी फंस चुके हैं, जिनके चलते उनको कई तरह के परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. खेसारी लाल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, जिसके बाद उन्होंने आज वो मुकाम हासिल किया है, जहां उनको बच्चा-बच्चा पहचानता है और उनके अभिनय के साथ-साथ गायकी का फैन है. आज के समय में खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. अपने इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने इस बात को भी माना था कि उनके एक गाने के चलते उनको 3 रातें तिहाड़ जेल में बितानी पड़ी थीं.
यह भी पढ़ें

बड़ी से बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को बोल्डनेस में टक्कर देती है 32 साल की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, अदा ऐसी कि नजर हटाना होगा मुश्किल

अपने इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने बताया कि ‘जिस वक्त सानिया मिर्जा ने सोएब मलिक से सगाई की थी, तब खेसारी ने उनको लेकर एक गाना बनाया था, जिसे लेकर सानिया ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था और उन्हें पूरे तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा था’. साथ ही उन्होंने आगे बताया था कि ‘सानिया मिर्जा एक अच्छी महिला हैं और चर्चित हैं इसलिए उनपर चर्चा होती है. शायद इसलिए वो कवि की कल्पना में आती हैं’. खास बात ये है कि इस घटना के बाद वो स्टार बन गए थे.
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया था कि ‘उनपर एक समय ऐसा भी आया था, जब उनको अपना घर चलाने के लिए सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बेचना पड़ा था’. खेसारी लाल फौज की नौकरी किया करते थे, लेकिन उनको एक्टर बनना था इसलिए उन्होंने अपनी फौज की नौकरी छोड़ कर भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. आज के समय पर खेसारी लाल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है, जिनके करोड़ों की संख्या में चाहने वाले हैं.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खेसारी लाल यादव को हवालात में बिताने पड़े थे 3 दिन, वजह बनी थी ये गाना

ट्रेंडिंग वीडियो