कई बार उनके गाने पसंद किए जाने के साथ-साथ विवादों में भी फंस चुके हैं, जिनके चलते उनको कई तरह के परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. खेसारी लाल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, जिसके बाद उन्होंने आज वो मुकाम हासिल किया है, जहां उनको बच्चा-बच्चा पहचानता है और उनके अभिनय के साथ-साथ गायकी का फैन है. आज के समय में खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. अपने इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने इस बात को भी माना था कि उनके एक गाने के चलते उनको 3 रातें तिहाड़ जेल में बितानी पड़ी थीं.
अपने इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने बताया कि ‘जिस वक्त सानिया मिर्जा ने सोएब मलिक से सगाई की थी, तब खेसारी ने उनको लेकर एक गाना बनाया था, जिसे लेकर सानिया ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था और उन्हें पूरे तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा था’. साथ ही उन्होंने आगे बताया था कि ‘सानिया मिर्जा एक अच्छी महिला हैं और चर्चित हैं इसलिए उनपर चर्चा होती है. शायद इसलिए वो कवि की कल्पना में आती हैं’. खास बात ये है कि इस घटना के बाद वो स्टार बन गए थे.
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया था कि ‘उनपर एक समय ऐसा भी आया था, जब उनको अपना घर चलाने के लिए सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बेचना पड़ा था’. खेसारी लाल फौज की नौकरी किया करते थे, लेकिन उनको एक्टर बनना था इसलिए उन्होंने अपनी फौज की नौकरी छोड़ कर भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. आज के समय पर खेसारी लाल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है, जिनके करोड़ों की संख्या में चाहने वाले हैं.