रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में सेलिब्रिटी एक से बढ़कर एक खतरनाक टास्क करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अगला सीजन इलेवन होगा। पारस ने बताया कि निर्माताओं ने मुझे खतरों के खिलाड़ी में इसलिए लेने का मन बनाया, क्योंकि मैं बिग बॉस 13 के दौरान काफी डेयरिंग स्वभाव का रहा हूं, मुझे मुझसे शादी करोगे और खतरों के खिलाड़ी दोनों का ऑफर एक साथ मिला था। इसलिए मैंने सोचा पहले मुझसे शादी करोगे करता हूं बाद में खतरों के खिलाड़ी 11 करूंगा। उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट माहिरा शर्मा के साथ है हमें एक पंजाबी फिल्म का ऑफर मिला है। लेकिन फिलहाल लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही आगे के बारे में कुछ बात बताने की बात कही।