5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड पर भारी पड़ा हॉलीवुड, सोनाक्षी की ‘खानदानी शफाखाना’ ने अब तक कमाए कुल इतने करोड़

फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स एंड शॉ' की कमाई के लिहाज से सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' अपनी लागत निकालने में भी स्ट्रगल कर रही हैं.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 07, 2019

khandaani shafakhana poster

khandaani shafakhana poster

अगस्त महीने के शुरुआती सप्ताह में दो फिल्में रिलीज हुई हैं। सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) , वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' ( Khandaani Shafakhana ) और दूसरी हॉलीवुड मूवी 'फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स एंड शॉ' ( Fast And Furious Presents: Hobbs And Shaw ) दोनों ही 2 जुलाई को रिलीज हुई। सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज से पहले अपने कंटेंट को लेकर काफी विवादों में रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

बात करेें सोनाक्षी की फिल्म की कमाई की तो 'खानदानी शफाखाना' ने ओपनिंग डे 0.75 करोड़ रुपए और ओपनिंग वीकेंड में 2.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं 'फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स एंड शॉ' ने ओपनिंग डे 13.15 करोड़ रुपए और ओपनिंग वीकेंड में 42.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स एंड शॉ' की कमाई के लिहाज से सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' अपनी लागत निकालने में भी स्ट्रगल कर रही हैं।

बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड मूवीज
बात करें जुलाई माह में रिलीज हुई फिल्मों की तो कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब तक लगभग 30.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। वहीं इसी दिन रिलीज हुई कृति सेनन स्टारर फिल्म 'अर्जुन पटियाला' केवल 6.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। जुलाई माह में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' अब तक कुल 138.78 करोड़ रुपए और शाहरुख खान और आर्यन खान की वॉइस ओवर वाली फिल्म 'द लॉयन किंग' अब तक 139.20 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी हैं। ऑल ओवर अगर जुलाई माह में रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के आंकड़े देखे जाए तो बॉलीवुड फिल्मों पर हॉलीवुड मूवीज भारी पड़ती नजर आ रही हैं।