scriptअसल जिंदगी में बेहद हसीन है KGF-2 फेम यश की पत्नी राधिका, अभिनेता ने दो बार रचाई शादी | kgf star yash wife radhika pandit beats bollywood actresses in beauty | Patrika News
बॉलीवुड

असल जिंदगी में बेहद हसीन है KGF-2 फेम यश की पत्नी राधिका, अभिनेता ने दो बार रचाई शादी

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित बेहद खूबसूरत हैं. उनके आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं. यहां पर देखिए राधिका पंडित की स्टनिंग और गॉर्जस फोटोज

Apr 22, 2022 / 04:47 pm

Sneha Patsariya

yash_radhika_.jpg
साउथ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है, वहीं फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और हाउसफुल जा रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से यश को काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है और आज वह फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जा रहे हैं।
हालांकि जिस तरह वह पर्दे पर खूंखार किरदार में नजर आ रहे हैं इसके इतर वह असल जिंदगी में बेहद ही सहज स्वाभाव के इंसान हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं यश की पत्नी राधिका पंडित के बारे में जो ख़ूबसूरती में बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों को भी मात देती है। यहां पर देखिए राधिका पंडित की स्टनिंग और गॉर्जस फोटोज…
यश ने 6 साल पहले 2016 में साउथ फिल्मों की हीरोइन राधिका पंडित (Radhika Pandit) से शादी की। राधिका और यश की पहली मुलाकात 2007 में टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ के सेट पर हुई थी। शुरुआत में राधिका ने यश में कोई खास इंटरेस्ट नहीं दिखाया था।
इसके बाद दोनों को किस्मत ने फिर मिलाया और इनकी दूसरी मुलाकात 2008 में तब हुई, जब दोनों ने साथ में फिल्म ‘मोग्गिना मनसु’ में काम किया। धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। यश और राधिका ने ड्रामा समेत 4 फिल्मों में साथ काम किया।
फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों मन ही मन एक-दूसरे को चाहने लगे थे। राधिका (Radhika Pandit) भी समझ चुकी थीं कि यश ही वो शख्स हैं, जिनके साथ वो अपनी पूरी जिंदगी बड़े आराम से गुजार सकती हैं।
इसके बाद यश ने वैलेंटाइन डे के दिन राधिका को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश (Yash) ने राधिका की पसंदीदा चीजों का एक गिफ्ट हैम्पर बनवाया और उसे कार के अंदर रखवा कर बाद में उन्हें फोन लगाके प्रपोज किया था।
राधिका (Radhika Pandit) जब अपनी कार के पास पहुंचीं तो उन्हें गाड़ी में ढेर सारे गिफ्ट के साथ एक कार्ड मिला, जिस पर लिखा था- हैप्पी वैलेंटाइंस डे। राधिका अब तक समझ गई थीं कि ये सब तोहफे उन्हें किसने भेजे हैं। हालांकि, इसके बाद भी राधिका ने यश से बात नहीं की।
राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यश के प्रपोज करने के बाद भी मैंने अपना पूरा टाइम लिया। मैं अपनी फिल्में भी अचानक साइन नहीं करती, फिर ये तो जिंदगी भर का प्रपोजल था। राधिका के मुताबिक, मैंने यश को हां कहने में 6 महीने का समय लिया था।
इसके बार यश और राधिका (Radhika Pandit) ने 12 अगस्त, 2016 को गोवा सगाई कर ली। इसके बाद 9 दिसंबर, 2016 को कपल ने बेंगलुरू में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें साउथ फिल्मों के कई बड़े स्टार्स भी पहुंचे थे।
शादी के दो साल बाद दिसंबर, 2018 में राधिका (Radhika Pandit) पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटी आयरा को जन्म दिया। इसके बाद अक्टूबर, 2019 में राधिका पंडित दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने बेटे यथर्व को जन्म दिया। आपको बता दें केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार कर रही हैl केजीएफ चैप्टर 2 को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह उनके लिए एक मच नीडेड ब्रेक की तरह हैl वहीं यश भी मच नीडेड ब्रेक पर हैl केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्ड वाइड 551.83 करोड़ रुपए की कमाई अब तक की है। राधिका ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को तस्वीरें शेयर की। इसमें उन्हें बच्चों और पति के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है। फोटो में परिवार के अलावा कई सारे बीच टॉयज भी नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / असल जिंदगी में बेहद हसीन है KGF-2 फेम यश की पत्नी राधिका, अभिनेता ने दो बार रचाई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो