बैन नहीं हुई तो होगा आंदोलन
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में पुजारियों की एक संस्था केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा, ‘यदि फिल्म बैन नहीं हुई तो हम आंदोलन कर देंगे, क्योंकि हमें बताया गया है कि यह लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं।’ रिपोर्ट के अऩुसार चेयरमैन शुक्ला ने कहा कि पुजारियों ने उस वक्त भी कड़ा विरोध किया था जब केदारनाथ के पास इस फिल्म के अश्लील गाने की शूटिंग की गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया था।
भाजपा नेता ने भी जताया विरोध
भारतीय जनता पार्टी के नेता अजेंद्र अजय ने भी अपने एक ट्वीट में सीबीएफसी से इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है। अजय ने लिखा, ‘इसमें जोड़े को बाढ़ के उस बैकग्राउंड में बोल्ड सीन करते दिखाया गया है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।’ उन्होंने फिल्म के पोस्टर पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इसमें एक मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के को ले जाते दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तकनीकी रूप से भी गलत है क्योंकि केदारनाथ में आप किसी भी मुस्लिम शख्स को ढुलाई करते नहीं देखेंगे।
बताते चलें कि कुछ दिनो पहले सलमान खान प्रोडेक्शन की फिल्म केदारनाथ पर भी काफी विवाद हुआ था। विवाद को बढ़ता देख फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ से बदलकर ‘लवयात्रि’ कर दिया गया।