आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में अब तक तीन कंटेंस्टेंट करोड़पति बन चुके हैं। अब हॉट सीट पर एक कोरियर बॉय पहुंच गए हैं। जिन्होंने 14 सवालों के सही जवाब देकर 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं। इस कंटेंस्टेंट का नाम विजय पाल सिंह है जो पुलिस अफसर बनना चाहते हैं। विजय पाल सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के जबरदस्त फैन हैं और उनसे शादी करने के सपने देख रहे हैं। वे अमिताभ बच्चन को बताते हैं कियारा के फैन नहीं बल्कि वे उनसे शादी करना चाहते हैं। शो के मेकर्स की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में विजय के घर में कियारा आडवाणी के पोस्टर नजर आ रहे हैं। वे चाहते हैं कि या तो उनकी शादी कियारा से हो जाए या फिर उन्हें अपने लिए कोई देसी कियारा मिल जाए। यह सुनकर अमिताभ बच्चन भी आश्चर्यचकित रह गए। वे उन्हें काफी विचित्र बता रहे हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पाए।