आप जब गेम शो केबीसी देखते होगें तो आपने देखा होगा कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतियोगी को 3 लाख 20 हजार के प्रश्न का सही जवाब देने पर उन्हें चेक साइन करके देते हैं और ये भी दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन धनराशि जितने और शो खत्म होने पर वहीं बैठकर कंटेस्टेंट के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं लेकिन सच्चाई ये कि ऐसा कुछ भी नहीं होता। जी हां, ये प्रक्रिया केवल बैंक के विज्ञापन के प्रदर्शन के लिए की जाती है। बल्कि जितनी भी धनराशि प्रतियोगी खेल में जीत कर अपने साथ ले जाते हैं उस जीती हुई धनराशि में से पहले 40 % टैक्स काटा जाता है फिर जितनी धनराशि बचती हैं वो कंटस्टेंट को दी जाती है।