scriptपैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर | Patrika News
बॉलीवुड

पैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर

पैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर

Jul 15, 2018 / 12:06 pm

Riya Jain

katrina kaif unseen rare family photos
1/7

कैटरीना कैफ आज बॅालीवुड की टॅाप अभिनेत्रियों में से एक हैं। इस इंडस्ट्री में उनकी गिनती बॅालीवुड के पॅापुलर सेलेब्स में की जाती हैं। ऐसे शायद ही कोई स्टार्स हो जिन्होंने कैट के साथ काम नहीं किया लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था।

 

katrina kaif unseen rare family photos
2/7

कैटरीना कैफ की प्रोफेश्नल लाइफ जितनी अच्छी रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखों से भरी थी।

katrina kaif unseen rare family photos
3/7

क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ के माता-पिता का तलाक उस दौरान हो गया था जब वह काफी छोटी थी।

 

katrina kaif unseen rare family photos
4/7

उसके बाद से कैटरीना की मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला।

 

katrina kaif unseen rare family photos
5/7

तलाक के बाद कैट के पिता मोहम्मद कैफ उनके परिवार को छोड़कर यूएसए चले गए। बता दें मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी थे।

 

katrina kaif unseen rare family photos
6/7

एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि, 'मेरे पिता मुझे बचपन में छोड़कर चले गए थे। मेरी जिंदगी बाकी बच्चों से काफी अलग थी। हमे कभी पिता का प्यार नहीं मिला। लेकिन मुझे इस चीज का जरा भी दुख नहीं है।आज मेरे पास एक बड़ा और अच्छा परिवार है और हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।'

 

katrina kaif unseen rare family photos
7/7

बता दें कैटरीना हॅान्ग कॅान्ग में पैद हुईं थी।

 

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / पैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.