पैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर
•Jul 15, 2018 / 12:06 pm•
Riya Jain
कैटरीना कैफ आज बॅालीवुड की टॅाप अभिनेत्रियों में से एक हैं। इस इंडस्ट्री में उनकी गिनती बॅालीवुड के पॅापुलर सेलेब्स में की जाती हैं। ऐसे शायद ही कोई स्टार्स हो जिन्होंने कैट के साथ काम नहीं किया लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था।
कैटरीना कैफ की प्रोफेश्नल लाइफ जितनी अच्छी रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखों से भरी थी।
क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ के माता-पिता का तलाक उस दौरान हो गया था जब वह काफी छोटी थी।
उसके बाद से कैटरीना की मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला।
तलाक के बाद कैट के पिता मोहम्मद कैफ उनके परिवार को छोड़कर यूएसए चले गए। बता दें मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी थे।
एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि, 'मेरे पिता मुझे बचपन में छोड़कर चले गए थे। मेरी जिंदगी बाकी बच्चों से काफी अलग थी। हमे कभी पिता का प्यार नहीं मिला। लेकिन मुझे इस चीज का जरा भी दुख नहीं है।आज मेरे पास एक बड़ा और अच्छा परिवार है और हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।'
बता दें कैटरीना हॅान्ग कॅान्ग में पैद हुईं थी।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / पैरेंट्स के तलाक के बाद कैटरीना की मां ने की थी 8 बच्चों की परवरिश, पिता के साथ ये थी उनकी आखिरी तस्वीर