
पति विकी कौशल के साथ नए साल की छुट्टियां बिताने के बाद कैटरीना कैफ काम पर वापस लौट आई हैं। ये कपल शादी के बाद अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में, कैटरीना ने बताया कि कैसे विकी कौशल ने उन्हें शांत रखने में इम्पॉटेंट रोल निभाते हैं।
ऐसे रखती हैं खुद को कूल
मूवी के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत की। तभी फैन इंटरेक्शन राउंड में एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि वो हमेशा शांत कैसे रहती हैं। जवाब में एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा कि ,'आपको ये सवाल विकी से पूछना चाहिए। अगर मैं किसी बात से परेशान होती हूं तो जब मैं घर जाती हूं मैं 45 मिनट तक बोलती रहती हूं। मैं सब कुछ बोल देती हूं और मेरे सीने से बोझ उतर जाता है और फिर हम इसके बारे में भूल जाते हैं। इसी तरह मैं शांत रह पाती हूं।
शादी के पहले का बताया किस्सा
कैटरीना कैफ ने बताया कि विकी कौशल के साथ शादी से पहले वह खुद को कैसे शांत रखती थीं। उन्होंने बताया, मैंने इस एक लाइन को हमेशा याद रखा है जिससे मुझे अपने लाइफ में बहुत मदद मिली है। ये लाइन है ‘आप जो महसूस करते हैं उसे देखें और वही करें जो आपको करना चाहिए।’
Published on:
09 Jan 2024 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
