कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “रेड कारपेट, मेरे पसंदीदा कैंपेन में से एक की वापसी के लिए तैयार है. लेकिन इस बार एक ट्विस्ट के साथ. क्या आप बता सकते हैं कौन-सा?” वीडियो को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो कहीं उनकी किसी फिल्म का हिस्सा तो नहीं। क्योंकि जिस तरह कटरीना की तस्वीरें फोटोग्राफर्स ले रहे हैं और एक आदमी कटरीना के बालों को हवा में उड़ा रहा है, उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी फिल्म का सेट भी हो सकता है। बाकी सच्चाई क्या है ये आपको जल्द ही पता लगेगा।
बात करें कटरीना कैफ की फिल्मों की तो उनकी आखिरी फिल्म ‘भारत’ थी। इस फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान (Salman Khan) भी मुख्य भूमिका में थे। भारत में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीं आने वाली फिल्मों में कटरीना के पास ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और ये 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।