बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना ने एक बोल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाया था, जिसका ब्रेकअप हो जाता है और वो डिप्रेशन से जूझती दिखती हैं। तब अभिनेत्री ने कहा था कि ये रोल उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता जुलता है। हाल में उन्होंने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इस ब्रेकअप की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी था। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मुझे समझाया कि कई लड़कियां ऐसी समस्या से जूझती हैं। उन्हें लगता है कि वो अकेली हैं लेकिन तुम अकेली नहीं हो।’ कैटरीना ने कहा,’रिलेशन में होना अच्छी बात है। मैंने उस शख्स के लिए बहुत कुछ किया लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि वो मुझे मेरी पहचान नहीं दिला सकता।’