
katrina and ranbir
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। बता दें कि कैटरीना और रणबीर कपूर के अफेयर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि दोनों का ब्रेकप हो गया और अब वे अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। कैटरीना इस विषय पर ज्यादा बात भी नहीं करती लेकिन हाल में उन्होंने अभिनेता के साथ अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।
बता दें कि फिल्म 'जीरो' में कैटरीना ने एक बोल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाया था, जिसका ब्रेकअप हो जाता है और वो डिप्रेशन से जूझती दिखती हैं। तब अभिनेत्री ने कहा था कि ये रोल उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता जुलता है। हाल में उन्होंने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह इस ब्रेकअप की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी था। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने मुझे समझाया कि कई लड़कियां ऐसी समस्या से जूझती हैं। उन्हें लगता है कि वो अकेली हैं लेकिन तुम अकेली नहीं हो।' कैटरीना ने कहा,'रिलेशन में होना अच्छी बात है। मैंने उस शख्स के लिए बहुत कुछ किया लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि वो मुझे मेरी पहचान नहीं दिला सकता।'
Published on:
29 Apr 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
