scriptडांस में ऐश्वर्या-माधुरी को टक्कर देती है ये अदाकारा, उनके इन 5 आइटम नंबरों पर थिरकता है पूरा बॅालीवुड | Patrika News
बॉलीवुड

डांस में ऐश्वर्या-माधुरी को टक्कर देती है ये अदाकारा, उनके इन 5 आइटम नंबरों पर थिरकता है पूरा बॅालीवुड

डांस में ऐश्वर्या-माधुरी को टक्कर देती है ये अदाकारा, उनके इन 5 आइटम नंबरों पर थिरकता है पूरा बॅालीवुड

Jul 14, 2018 / 03:10 pm

भूप सिंह

katrina kaif
1/5

शीला की जवानी

डायरेक्टर फराह खान की फिल्म तीस मार खान साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीनाै कैफ ने मुख्य भूमिका अदा किया था। साथ ही इस फिल्म का शीला की जवानी सॉन्ग काफी फेमस भी है इस गाने पर कैटरीना कैफ ने काफी हॉट डांस किया है।

katrina kaif
2/5

चिकनी चमेली

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्नीपथ का आइटम डांस चिकनी चमेली आज भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है। इस मूवी के इस गाने पर कैटरीना जबरदस्त डांस किया था। इस गाने का डांस उनका काफी फेमस भी है। सॉन्ग चिकनी चमेली को श्रेया घोषाल ने गाया है।

 

 

katrina kaif
3/5

माशाल्लाह

निर्देशक कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का सबसे जबरदस्त माशाल्लाह माना जाता है। साथ ही इस सॉन्ग पर कैटरीना कैफ ने बहद खूबसूरत डांस भी किया है। इसमें कैटरीना का साथ सलमान खान ने दिया है। बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल और वाजिद अली ने अपनी आवाज दी है।

katrina kaif
4/5

इश्क शवा

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जब तक है जान का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है। इश्क शवा सॉन्ग इस मूवी का फेमस गीत है इस गाने पर कैटरीना कैफ ने बेहद खूबसूरत डांस किया है। इस गाने को शिल्पा राव और राघव ने गाया है।

katrina kaif
5/5

कमली

डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने साल 2013 में यह ब्लॉक बस्टर फिल्म दी थी। इस फिल्म का सबसे बेस्ट सॉन्ग कमली को माना जाता है। कमली पर कैटरीना कैफ ने काफी धमाकेदार डांस किया है। उनका यह डांस काफी हॉट भी माना जाता है। गौरतलब है कि इस गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने पर कैटरीना कैफ का डांस सभी फेमस डांस में से एक है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / डांस में ऐश्वर्या-माधुरी को टक्कर देती है ये अदाकारा, उनके इन 5 आइटम नंबरों पर थिरकता है पूरा बॅालीवुड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.