कैट ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा है कि वो आज करोड़ों रुपयों की मालकिन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी के दिलों पर राज़ करने वालीं कैटरीना कैफ आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं। और वह अपनी पढ़ाई पूरी क्यों नहीं कर पाईं है।
आपको बता दें कैटरीना कैफ कभी ठीक से पढ़ाई करने स्कूल भी नही गई है। कैटरीना कैफ ने इसके पीछे अपने पिता को ज़िम्मेदार बताया है। कैटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। जो एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन थे। जिसके कारण वह आए दिन देश बदलते थे। कैटरीना के जन्म के बाद उनके पिता ने लगभग 18 से 20 देश बदले थे। जिस वजह से कैटरीना कैफ को किसी भी स्कूल में एडमिशन नही मिला सका। क्योंकि इस बात की कोई भी गारंटी नही थी कैटरीना, कब तक स्कूल जाएगी और उनके पिता जी का ट्रांसफर होगा।
अगर कैटरीना कैफ के निजी जीवन के बारे में बात करे तो, उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। जो कि कश्मीर के है और उनकी माँ ब्रीटेन की रहने वाली है। कैटरीना का सिर्फ एक भाई है बाकी 6 बहने है। जिस वजह से उनके पिता परिवार को छोड़कर गए थे। पिता के जाने के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी कैटरीना के कंधों पर आ गई थी। कैटरीना कैफ ने बचपन में पिता के ट्रांसफर्स के कारन काफी मुश्किल से पढ़ाई की थी। और मात्र एक ट्यूशन टीचर की मदद से अपनी बचपन की पढ़ाई की थी। यही कारण है जिसके चलते बोला जा रहा है कि, कैटरीना कैफ ने काफी कठिन और मुश्किल समय का सामना किया है।
कैटरीना ने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ सालों बाद कैटरीना मुंबई आईं और यहां भी अपने मॉडलिंग के करियर को जारी रखा। फिर क्या था एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपने करियर में आगे बढ़ने लगीं और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।