फिल्मों में आने के समय बदला थै कैटरीना ने सरनेम
कैटरीना कैफ के पिता और मां दोनों ही ब्रिटिश हैं। उनके पिता कश्मीरी मूल के थे। उनका नाम कैफ था लेकिन कैटरीना अपनी मां का सरनेम टर्केट इस्तेमाल करती थीं क्योंकि जब कैट छोटी थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। कैटरीना जब वह भारत आईं तो उनके फिल्म निर्माता को उनका सरनेम कुछ जमा नहीं। वो चाहते थे कि कैटरीना भारतीय लगें। ऐसे में उनके नाम पर बातचीत शुरू हुई। ये वो समय था जब 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में एतिहासिक पारी खेलने के बाद मोहम्मद कैफ बड़े स्टार बन गए थे। ऐसे में कैटरीना को सुझाया गया कि वो अपना सरनेम कैफ रख लें।
कैफ ने कहा था- मैं कैटरीना का रिलेटिव नहीं
मोहम्मद कैफ ने एक बार खुद कैटरीना से रिश्ते पर बात की थी। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से रिलेट करते हुए एख यूजर ने उनसे सवाल किया था। यूजर ने मोहम्मद कैफ से पूछा था कि आप और कैटरीना कैफ के बीच कोई रिलेशन है। अगर अभी नहीं है तो क्या भविष्य में इसका चांस है? इस पर कैफ ने जवाब दिया था- अभी तक रिलेटेड नहीं हूं और हैप्पिली मैरिड हूं।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल हैं कैटरीना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की सालाना आमदनी करीब 30 करोड़ है। वह एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 2023 में उनकी कुल संपत्ति करीब 263 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो से कैट की कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। कई बड़े ब्रांड का एड कैटरीना करती हैं। कैटरीना 2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में साल की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 23वें नंबर पर रही थीं।
कैटरीना ने विकी कौशल से की है शादी
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की है। विकी कौशल और कैटरीना ने कई साल रिलेशन में रहने के बाद दिसंबर 2021 में शादी की थी। दोनों को बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में गिना जाता है।