कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘बूम’ से अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसको लेकर वो खबरों में भी बनी रहीं। इतना ही नहीं इस फिल्म में बोल्ड सीन्स देने के बाद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अगर उन्हें पहले भारतीय संस्कृति और ट्रेडिशन के बारे में पता होता तो वे कभी इस फिल्म को करने के लिए हां नहीं करतीं’।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने करियर में गलतियां की हैं, लेकिन उनको सबसे ज्यादा अपनी इस गलती का मलाल है। उन्होंने साउथ एक्टर राम चरण (Ran Charan) के साथ एक्टर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इस बारे में प्रियंका का कहना था कि ‘ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी’।
Ajay Devgn और Sidharth Malhotra की फिल्म ‘थैंक गॉड’ को दर्शकों ने दिए इतने स्टार!
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
पटौदी खानदान के छोटे ‘नवाब’ यानी सैफ अली खान ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की एक गलती को मानते हुए उसको लेकर कहा था कि ‘वह ऐसा काम फिर से नहीं दोहराना चाहेंगे’। बता दें कि ये बात उन्होंने अपनी बॉक्स ऑफिस बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘हमशक्ल’ को लेकर कही थी। फिल्म में उन्होंने एक फीमेल कैरेक्टर के लिए क्रॉस-ड्रेसिंग भी की थी।
ट्विंकल खन्ना (Twinkal Khanna)
ट्विंकल खन्ना आज सिनेमा जगत को अलविदा कह एक राइटर बन चुकी हैं और आज के समय में वो अपने बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती है। हालांकि, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं। अपनी इन्हीं फ्लॉप फिल्मों से एक फिल्म ‘मेला’ को ट्विंकल अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताई थी।
अजय देवगन (Ajay Devgn)
हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाले एक्टर अजय देवगन ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने करियर में एक गलती की है, जिसका उनको पछतावा भी है। एक्टर ने अपनी फिल्म ‘रास्कल्स’ और ‘हिम्मतवाला’ को अपने करियर की बड़ी गलतियां मानते हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा था कि ‘उन्होंने ये दोनों फिल्में नहीं देखीं, क्योंकि उन्हें शूटिंग के दौरान ही पता चल गया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलने वालीं’।