बॉलीवुड

‘सत्यप्रेम की कथा’ का ‘पसूरी’ सांग रिलीज, गाने में कार्तिक- कियारा की कमेस्ट्री बटोर रही सुर्खियां

Pasoori Song Released: कार्तिक- कियारा की आने वाली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का पसूरी सांग आज रिलीज हो गया। इसमें दोनों की कमेस्ट्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Jun 26, 2023 / 07:55 pm

Sonali Kesarwani

कार्तिक- कियारा का गाना पसूरी रिलीज

Pasoori Song Released: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को दोबारा पर्दे पर रोमांस करते देख फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कार्तिक और कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रोज अलग- अलग जगहों पर जा रहें हैं। आज ही दोनों की फिल्म का नया गाना ‘पसूरी’ रिलीज किया गया। इस गाने को 8 घंटे के अंदर ही 2 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
पसूरी सांग हुआ रिलीज
सत्य प्रेम की कथा का पसूरी सांग रिलीज कर दिया गया है। बीते दिनों फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसका टीजर भी जारी कर दिया था। वहीं, अब 26 जून को पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। पसूरी को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले रिलीज हुए गाने ‘नसीब से’, ‘आज के बाद’, ‘गुज्जू पटाखा’ और ‘सुन सजनी’ पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। पसूरी की बात करें तो इसे बीते साल कोक स्टूडियो ने प्रेजेंट किया था। इस गाने को पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ‘पसूरी’ सांग रिलीज, गाने में कार्तिक- कियारा की कमेस्ट्री बटोर रही सुर्खियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.