सत्य प्रेम की कथा का पसूरी सांग रिलीज कर दिया गया है। बीते दिनों फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसका टीजर भी जारी कर दिया था। वहीं, अब 26 जून को पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। पसूरी को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले रिलीज हुए गाने ‘नसीब से’, ‘आज के बाद’, ‘गुज्जू पटाखा’ और ‘सुन सजनी’ पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। पसूरी की बात करें तो इसे बीते साल कोक स्टूडियो ने प्रेजेंट किया था। इस गाने को पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है।