तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कार्तिक पूरी तरह तैयार होकर सूट पहनकर बाथटब पर बैठे हुए हैं। इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- ‘वो कहते हैं वर्क फ्रॉम हॉम।’ एक्टर की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले एक्टर का बर्तन धोने वाले वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के अलावा बाकी के स्टार्स भी अपनी वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देशभर में इससे सक्रंमित के मरीजों 562 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात पूरे देश में 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की।