अब कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Kartik Aaryan Instagram) से एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी मम्मी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी मम्मी का हाथ पकड़ा हुआ है और वह घूम रही हैं। दोनों के चेहरे पर स्माइल है। कार्तिक आर्यन जहां ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं तो वहीं उनकी मम्मी ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दुनिया। सब हैप्पी बर्थडे बोलो।’ उनकी ये तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है। उनकी इस पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर मकर सक्रांति पर खास अंदाज में फैंस को बधाई दी थी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में वह सिर पर पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं। फोटो में कार्तिक खिड़की के पास खड़े होकर बाहर की ओर देख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ”मेरा साथ दोगे, चलो लोहड़ी खेलते हैं। लोहड़ी की लख-लख वधाइया।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म धमाका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का अपना लुक रिवील किया था। इस फिल्म में कार्तिक एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा वह ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ फिल्मों में भी लीड रोल में नजर आएंगे।