बॉलीवुड

2 चोटी बांधे कार्तिक आर्यन की फोटो वायरल, मां की गोद में आए नजर

कार्तिक आर्यन के बचपन की यह फोटो खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है

Jan 16, 2020 / 10:42 am

Vivhav Shukla

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। तस्वीर कार्तिक आर्यन के बचपन की है। फोटो में एक्टर बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की ‘तानाजी’

दरअसल, इस वायरल फोटो को खुद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने यह फोटो अपनी मम्मी के जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की है, जिसमें वह खुद अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्सन में कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘मेरे फेवरेट हेयरस्टाइलिस्ट को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. लव यू मम्मी।’ कार्तिक की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बहुत ही जल्द इम्तियाज अली की फिल्‍म लव आज कल 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएगी। इसके अलवा ‘दोस्ताना 2’, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक लीड रोल में दिखने वाले हैं। बता दें हाल ही रिलीज हुए फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh) में नजर आए थे।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2 चोटी बांधे कार्तिक आर्यन की फोटो वायरल, मां की गोद में आए नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.