कार्तिक ने अपने फैंस के सॉन्ग का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें 5 बच्चे ग्रुप में सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं, इस सॉन्ग में सभी बच्चों ने अपने गाल पर शेविंग क्रीम लगा रखी है और दिल चोरी साड्डा हो गया की धुन पर गा रहे हैं, वे गा रहे हैं मुंह साधु जैसा हो गया की करिए की करिए, कार्तिक आर्यन को उनके नन्हें फैन्स वीडियो में दाढ़ी कटाने की सलाह दे रहे हैं । कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर कर केप्शन में लिखा है ‘कट द बीयर्ड कॉन्सर्ट’ उनके इस वीडियो पर भयंकर कमेंट कर रहे हैं।