
कार्तिक आर्यन ने आमजन को कोरोना से जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की है। वे कोकी पूछेगा नामक वीडियो सीरीज तैयार कर रहे हैं।।जिसके माध्यम से वे कोरोना के कारण, लक्षण, बचाव के तरीके और कोरोना नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों से चर्चा कर आमजन को जागरूक करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक ने अपनी नई वीडियो सीरीज को कोकी पूछेगा कि शुरुआत भारत की पहली कोरोना सर्वाइवर सुमति सिंह से बातचीत कर की है।इसके बाद में वेे पुलिस, डॉक्टर, सोशल वर्कर सहित अन्य कोरोनावायरस सर्वाइवर से बातचीत करेंगे। ताकि विभिन्न लोगों से चर्चा करने पर कोरोनावायरस के बारे में अधिक से अधिक लोग अपना बचाव विभिन्न तरीकों से कर सकें। क्योंकि वह बातचीत के दौरान उन सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।।जिससे वह जानकारी निकाल कर सामने आए, जिस पर ध्यान देने से निश्चित ही व्यक्ति कोरोना से अपना बचाव कर सकता है।
कार्तिक ने हाल ही में एक मोनोलॉग बनाकर भी लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित किया है।।वह बॉलीवुड में मोनोलॉग किंग माने जाते हैं।।फिलहाल उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो सीरीज का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत की पहली कोरोना सर्वाइवर महिला से चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इस वीडियो में बताया कि उन्होंने कभी किसी का इंटरव्यू नहीं लिया। वह गलतियां कर सकते हैं लेकिन इससे वह कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर सकेंगे।।इसी के साथ उन्होंने सुमिति सिंह से कोरोनावायरस पर पूरी चर्चा की।
Published on:
12 Apr 2020 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
